देवास। जहाँ देश मे कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या में निरंतर बढोतरी हो रही हैं,वहीं देवास जिले मे भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज बढ़ रहे हैं । लेकिन दिल को राहत देनेवाली खबर ये भी है कि अब एक निजी चिकित्सालय सिविल लाइन स्थित प्राईम हास्पीटल ने भी कोरोना का उपचार प्रारंभ कर दिया है, अब यहां के स्थानीय नागरिकों को इंदोर भटकने की आवश्यकता नहीं पडेंगी। आज भोपाल जिला अस्पताल और अमलतास अस्पताल मिलाकर कुल 611 सेंपल की प्राप्त रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव अब तक 1689 पॉजिटिव 23 की हुई मौत,1431 मरीज हुए स्वस्थ्य,अब तक 235 मरीज संक्रमित है । मिली जानकारी के अनुसार सभी मरीजों को कल रात्रि में ही अमलतास अस्पताल मे भर्ती कर दिया गया है। आज प्राप्त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः-
1पताः-सिविल लाईन,देवास,पुरूष ,उम्र 28 वर्ष
2पताः-कालानी बाग,देवास,महिला,उम्र 55 वर्ष
3पताः-ग्राम गुर्जरगांव खातेगांव,देवास ,महिला ,उम्र 65 वर्ष
4पताः-डबलचैकी,देवास,पुरूष,उम्र 22 वर्ष
5पताः-डबलचैकी,देवास,महिला,उम्र 27 वर्ष
6पताः-सनसिटी-2,देवास ,महिला ,उम्र 35 वर्ष
7पताः-शिवशक्ति नगर ,देवास,महिला ,उम्र 29 वर्ष
8पताः-शिवशक्ति नगर ,देवास,पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
9पताः-इडब्युुएस मुखर्जी नगर,देवास,पुरूष,उम्र 55 वर्ष
10पताः-इडब्ल्युएस मुखर्जी नगर,देवास,महिला ,उम्र 50 वर्ष
11पताः-रणायरकला,देवास,महिला,उम्र 50 वर्ष
12पताः-वार्ड-04, हाटपिपल्या,देवास,महिला ,उम्र 27 वर्ष
13पताः-सोण्डा, देवास,महिला,उम्र 47 वर्ष
14पताः-ग्राम सतगांव,खातेगांव,देवास,पुरूष,उम्र 30 वर्ष
नये कोरोना पॉजिटिव संख्या 14